ढाबा संचालकों का अपहरण कर मारपीट का मामला दर्ज

सुखेर थाना में मामला दर्ज 
 
sukher police station

उदयपुर 7 अगस्त 2024। शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में एक ढाबा संचालक ने कुछ लोगों के खिलाफ उसके व उसके पार्टनर का अपहरण कर मारपीट करने का मामला सामने आया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उदयलाल गुर्जर निवासी नेतावल वल्लभनगर हाल तुलसी ढाबा मोहनपुरा सुखेर ने थाने पर रिपोर्ट दी थी की कि उसका मोहनपुरा गांव मे तुलसी ढाबा नाम का होटल है। रात करीब 3 बजे वह और  उसका पाटर्नर रामेश्वर लाल गुर्जर दोनो ढाबा पर ही थे कि अचानक से ढाबे के सामने एक काले रंग की कार आकर रूकी। कार से चार- पांच व्यक्ति उतरे और होटल पर आकर पूछा की मालिक कौन है |

उसने खुद को मालिक बताया तो इन बदमाशों ने उससे कहा कि वह ज्यादा दादा बन रहा है और उसके आदमी से मारपीट की जा रही थी तो उसे बीच-बचाव क्यों नहीं किया। ऐसा कहकर इन सभी ने ढाबा मालिक को जबरदस्ती अपनी कार डाल दिया । बीच-बचाव करने आए पार्टनर रामेश्वर को भी इन लोगो ने कार मे डाल दिया तथा इन दोनों को लेकर उदयपुर की तरफ भागे। 

बीच रास्ते मे इन लोगो ने उदयलाल और रामेश्वर के साथ मारपीट की तथा ढीकली मे पेट्रोल पम्प के आगे रोड पर दोनों को गाड़ी से नीचे उतारा और इन बदमाशों ने उसके व रामेश्वर के साथ लट्ठ से मारपीट की। इसके बाद ये लोग कार लेकर देबारी तरफ भाग गए। पीड़ित ने बताया कि 5 अगस्त की रात को किसी बात को लेकर होटल के बाहर दो पक्षो के बीच मे झगड़ा हो रहा था। जिसमें उसने बीच- बचाव किया था।