{"vars":{"id": "74416:2859"}}

युवक के अपहरण और फिरौती मांगने का मामला 

पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार  

 

उदयपुर 2 मार्च 2025। पुलिस थाना प्रतापनगर ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए युवक के अपहरण और 5 लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।  

जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि प्रार्थी तुलसीराम डांगी निवासी नोलियों का नोहरा, थाना घासा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 7 फरवरी को शाम 6 बजे रतन डांगी निवासी दरोली ने उसे मिलने के लिए बुलाया। प्रार्थी अपने दोस्त मुकेश डांगी के साथ कार से घाटा वाली माताजी के पास पहुंचा, जहां से उसे उदयसागर चौराहे पर बुलाया गया। वहां रतन लाल और दिनेश डांगी से बातचीत के दौरान अचानक सुरेंद्र सिंह झाला, हिम्मत सिंह देवड़ा, मंगल सिंह देवड़ा और संजू डांगी वहां पहुंचे और उन पर हमला कर दिया। मारपीट के बाद आरोपियों ने पीड़ित को कार में जबरदस्ती बैठाकर झालों का ढाणा जंगल ले जाकर फिर से मारपीट की और 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी। इसके बाद उसे नेगड़िया टोल नाके पर छोड़ दिया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।  

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा और वृत्ताधिकारी छगन पुरोहित के सुपरविजन में थाना प्रतापनगर की टीम गठित कर जांच शुरू की। आरोपियों की तलाश के लिए लगातार प्रयास किए गए और 1 मार्च 2025 को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान अन्य फरार आरोपियों और वारदात में प्रयुक्त वाहनों के बारे में पूछताछ की जाएगी। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर विश्वास बढ़ा है।