×

सलूम्बर मे भाई ने भाई की कुल्हाड़ी मार कर की हत्या

इस जघन्य हत्याकांड 3 महिलाओं समेत 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज 

 

सलूम्बर 16 जनवरी 2024 । जिले के सराड़ा थाना क्षेत्र में शराब के नशे में भाई ने भाई को कुल्हाड़ी मारकर ढेर कर दिया। इस जघन्य हत्याकांड 3 महिलाओं समेत 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। थाना अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि रविवार देर रात थाना क्षेत्र के निम्बोदा के मेघात फला में एक ही परिवार के दो चचेरे भाइयों व उसके परिवार के लोगों के बीच शराब के नशे में आपसी कलह हो गया।

जहां पहले पथराव हुआ उसके बाद नारायण उर्फ नारू पिता वैसा मीणा के सिर में कुल्हाड़ी मारकर घर की दहलीज में ही मौत के घाट उतार दिया।

देर रात मामले की जानकारी के बाद सराड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुचीं और शव को कब्जे में लेकर सराड़ा CHC में लाश को शिफ्ट करवाई।

सोमवार सुबह दिनभर वार्ता के बाद पुलिस की समझाईश के बाद मृतक की पत्नी सुमित्रता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया। जहां मृतक की पत्नी ने नाथू पिता वेसात ,विष्णु पिता थावरा, जीवा पिता वेसात, सागर पिता जीवा, नानी पत्नी मौता, रीना पत्नी विष्णु व लीला पत्नी नाथू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस ने मृतक की पत्नी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करके मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है।