×

सफेद पाउडर के कट्टो की आड़ में गुजरात ले जाई जा रही शराब ज़ब्त

1 आरोपी गिरफ्तार 

 

उदयपुर 20 जून 2024। ज़िले की टीडी पुलिस ने एक ट्रेलर में सफेद पाउडर के कट्टो की आड़ में गुजरात ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब के कार्टून और ट्रेलर को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 

उदयपुर की टीडी थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने उदयपुर अहमदाबाद हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान एक ट्रेलर को रुकवा कर पूछताछ की तो ट्रेलर चालक ने ट्रेलर में सफेद पाउडर के कट्टे भरे होने बताया। जिस पर पुलिस ने तलाशी ली तो ट्रेलर में सफेद प्लास्टिक के कट्टों के नीचे अंग्रेजी शराब के कार्टून भरे हुए मिले।  

पुलिस ने चालक से लाइसेंस के बारे में पूछताछ की तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। पुलिस ने ट्रेलर से 185 शराब के कार्टून जिन्हे बरामद किए है । 

थानाधिकारी फेलीराम ने बताया की ट्रेलर में 185 कार्टून में अलग-अलग ब्रांड की शराब मिली थी। पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में चालक सोहनलाल निवासी राजनगर राजसमंद को गिरफ्तार किया है और ट्रेलर को बरामद किया है।