गुजरात ले जाई जा रही शराब ज़ब्त
उदयपुर 21 अक्टूबर 2025 । अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत डीएसटी और पाटिया थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 7 लग्जरी कारों से तस्करी की जा रही 77 कार्टून राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब जब्त कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त की गई शराब और वाहनों की कुल कीमत लगभग 70 लाख रुपये आंकी गई है।
एडिशनल एसपी खेरवाड़ा अंजना सुखवाल और डिप्टी एसपी ऋषभदेव राजीव राहर के सुपरविजन में थानाधिकारी पाटिया देवेंद्र सिंह राव के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
पुलिस टीम ने 20 अक्टूबर 2025 को पाटिया से गुजरात की ओर जाने वाले मार्ग पर नाकाबंदी की। इस दौरान टीम ने 7 वाहनों -मारुति सुजुकी (RJ27CD8993), बिना नंबर की स्कॉर्पियो, महिंद्रा बोलेरो (GJ02AC2631), स्विफ्ट (GJ02AP3725), ब्रेजा (GJ09BK9419), ईको (GJ09BK4763) और बोलेरो NEO (GJ31R4164)- को रोका। तलाशी में इन वाहनों से 77 कार्टून राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
पुलिस ने मौके से चार आरोपियों चन्दुलाल खराड़ी निवासी डबायचा, राजू पाण्डोर निवासी जुवारवा, सोमा पुत्र जीवा रावल निवासी राजनगर बलिचा थाना पाटिया, बंशी उर्फ बंशीलाल निवासी बाबरी गुड़ा को गिरफ्तार किया।
बताया जा रहा है कि यह शराब गुजरात में तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी। पुलिस ने इस कार्रवाई में कुल पांच प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।