{"vars":{"id": "74416:2859"}}

शराब ठेके के सेल्समैन पर जानलेवा हमला 

दो आरोपी गिरफ्तार

 

उदयपुर 26 मई 2025। शहर के बड़गांव थाना क्षेत्र में शराब ठेके के सेल्समैन पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई ज़िला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर की गई।

घटना 9 अप्रैल 2025 को सायफन चौराहा स्थित शराब ठेके पर हुई थी, जहां शराब लेने की बात को लेकर दो युवकों ने ठेके के सेल्समैन पर चाकू से हमला कर दिया। इस मामले में थाना बड़गांव के थानाधिकारी पूरण सिंह व उनकी टीम ने सक्रियता दिखाते हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर 24 मई को दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपियों में पहला प्रिंस सिंह उर्फ रॉकी पुत्र ईश्वर सिंह है, जो वर्तमान में घणोली थाना डबोक क्षेत्र में निवास कर रहा है। दूसरा आरोपी मोहित पुत्र फतहलाल है, जो सहेली नगर थाना अंबामाता क्षेत्र में रह रहा था।

दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है और मामले में आगे की जांच जारी है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि घटना में और कौन-कौन शामिल हो सकता है या इसका कोई बड़ा आपराधिक नेटवर्क तो नहीं है।

पुलिस अधिकारियों ने आमजन से भी अपील की है कि अपराध की किसी भी जानकारी को तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते अपराधियों पर कार्रवाई की जा सके।