Chorasi Election के मद्देनज़र शराब से भरी बंद बॉडी कंटेनर बरामद
उदयपुर 7 नवंबर 2024। ज़िले के बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर शराब से भरे एक बंद बॉडी कंटेनर को जब्त किया है। पुलिस ने कंटेनर से 15 लाख की शराब बरामद करते हुए ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। चौरासी विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर पुलिस वाहनों पर कड़ी नजर रख रही है।
बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर नाकेबंदी की जा रही थी। इस दौरान मुखबिर के जरिये शराब तस्करी की सूचना मिली थी। जिस पर उदयपुर की तरफ से आ रहे एक कंटेनर को रुकवाया।
पुलिस ने कंटेनर को खुलवाकार तलाशी ली तो कंटेनर में राजस्थान निर्मित शराब के कार्टन भरे हुए थे। ड्राइवर से शराब परिवहन के संबंध में दस्तावेज मांगे गए तो उसके पास वैध दस्तावेज नहीं होने पर पुलिस ने शराब से भरे कंटेनर को जब्त किया।
वहीं, आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज करते हुए सांचोर निवासी कंटेनर ड्राइवर रमेश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कंटेनर से शराब के 205 कार्टन बरामद किए हैं, जिनकी बाजार कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।