×

न्यू ईयर के जश्न में गुजरात जाने वाली कुल 45 लाख की शराब बरामद 

खेरवाड़ा पुलिस की कार्यवाही, 850 कार्टन जब्त 

 

उदयपुर - न्यू ईयर पार्टी के लिए उदयपुर से गुजरात जाने वाली शराब से भरी ट्रक को खेरवाड़ा पुलिस द्वारा पकडा  गया है।  ज़ब्त ट्रक में कुल रु 45 लाख की अवैध शराब बरामद की गई है।

यह शराब से भरी ट्रक नए साल की पार्टी के लिए उदयपुर से गुजरात ले जाने के समय खेरवाड़ा एन एच - 8 पर नाकाबंदी पर मामले पर कार्यवाही को अंजाम दिया गया।  दरअसल, मुखबिर की जानकारी पर खेरवाड़ा पुलिस ने मंगलवार रात 9 बजे एनएच-8 पर नाकाबंदी की।  इसी दरमियान उदयपुर की ओर से आते ट्रक GJ 23 AT 2454 को रुकवाकर ट्रक में जांच की तो ट्रक में कई ब्रांड की अवैध शराब की पेटियाँ  पाई गई। इस पर पुलिस ट्रक को ज़ब्त कर थाने लाई। वहीं दो आरोपियों को हिरासत में लिया।

खेरवाड़ा थानाधिकारी ने बताया कि ट्रक में राजस्थान में बनी अलग-अलग ब्रांड कि शराब की पेटिया अवैध रूप से गुजरात पहुंचाई जा रही थी। इस पर कार्यवाही करते हुए नाकाबन्दी पर ट्रक को रोका गया और ट्रक की जांच की गई।  ट्रक में अलग-अलग ब्रांड की कुल 850 कार्टन मिले।  ट्रक चालक किशन सिंह और श्रवण विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया गया है।