×

ड्राई डे पर आबकारी निरोधक दल की कार्रवाई

दो होटलों पर दबिश, अवैध मदिरा बरामद, एक गिरफ्तार
 

उदयपुर 16 अगस्त 2022 । स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में राज्य सरकार कीओ ओर से घोषित शुष्क दिवस पर आबकारी विभाग ने विशेष कार्रवाई करते हुए विभिन्न ढाबों व होटलों पर दबिश दी। उदयपुर जोन की अतिरिक्त आबकारी आयुक्त श्रीमती श्वेता फगेडिया निर्देशन में जिले में आबकारी विभाग के विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत उदयपुर शहर में दो होटलों से अवैध शराब बरामद की गई।

सहायक आबकारी अधिकारी अजय जैन ने बताया कि रॉयल बार एंड रेस्टोरेंट से 53 बोतल बियर, 8 बियर कैन व 8 अंग्रेजी शराब के पव्वे बरामद किए गए। मौके से आवा जिला कोटा निवासी प्रभुलाल पुत्र जगन्नाथ सुथार को गिरफ्तार किया गया। 

इसी प्रकार मातेश्वरी वेज एंड नॉन वेज रेस्टोरेंट पर कार्रवाई करते हुए करते हुए 27 बोतल बियर, 14 बियर कैन, 8 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब व 9 पव्वे राजस्थान निर्मित मदिरा बरामद की गई। यहां से आरोपी टोडी बेमला निवासी भगवती लाल पुत्र बगता पटेल फरार हो गया। उक्त कार्रवाइयों के दौरान आबकारी थाना उदयपुर के प्रहराधिकारी धर्मराज मीणा के साथ इपीएफ जाब्ता सम्मिलित रहा।