×

गुजरात ले जाई जा रही डेढ़ लाख रुपए की शराब जब्त 

दो युवको को किया गिरफ्तार

 

उदयपुर कीडिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम हिरणमगरी थाना पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई हैं। टीम ने अवैध रूप से शराब परिवहन कर गुजरात ले जाई जा रही एक कार को पकड़ा है। पुलिस ने दो युवकों को भी गिरफ्तार किया हैं। 

डीएसटी प्रभारी दलपतसिंह राठौड़ ने बताया कि किसी मुखबिर के जरिए सूचना मिलने पर हिरणमगरी थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने सवीना मंडी के पास नाकाबंदी की। रात करीब दो बजे गुजरात रजिस्ट्रेशन नम्बर की एक वैगनआर को रुकवाया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो विभिन्न ब्रांड्स की शराब के कार्टन भरे हुए थे।

पुलिस ने युवको से शराब के बारे में जानकारी चाही तो संतोषजनक उत्तर मिलने पर शराब को ज़ब्त कर कालूसिंह पिता रतनलाल निवासी धंबोला तथा दिलीप पिता लक्ष्मीलाल निवासो धंबोला को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।