×

गुजरात ले जाइ जा रही शराब ज़ब्त, दो गिरफ्तार

प्रतापनगर थाना पुलिस और डीएसटी की संयुक्त कार्रवाई

 

उदयपुर 20 सितंबर 2024। पुलिस थाना प्रतापनगर और जिला स्पेशल टीम ने अवैध शराब के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने 5 लाख रुपये कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब के 40 कार्टन जब्त किए हैं और इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, आरोपी लालुराम मीणा और अरविंद मीणा अवैध शराब को गुजरात ले जाने की योजना बना रहे थे। एसपी योगेश गोयल के निर्देश पर जिले में अवैध शराब तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत डिप्टी एसपी छगन राजपुरोहित और थानाधिकारी भरत योगी के सुपरवीजन में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।

नेशनल हाईवे न. 27 पर अम्बेरी से देबारी जाने वाले मार्ग पर वाहन की जांच के दौरान वेगन आर कार में विभिन्न ब्रांडों की 40 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस ने शराब तस्करी में इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त कर लिया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज  किया गया है और उनसे शराब तस्करी के संबंध में जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में शामिल अन्य व्यक्तियों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।