×

टेम्पो मे Sliding Partition बना कर रहे थे शराब तस्करी

एक आरोपी गिरफ्तार व 168 वोडका की बोतल जब्त

 

उदयपुर 29 मई 2024। ज़िले की खेरवाड़ा थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक  लोडिंग टेम्पो में से 168 बोतल वोडका बरामद की और एक आरोपी को गिरफ्तार किया। 

पुलिस ने बताया की आरोपियों द्वारा फ़िल्मी अंदाज में लोडिंग टेम्पो के पीछे वाले हिस्से में sliding partition बनाकर उसके नीचे अवैध शराब की तस्करी की जा रही थी।  

खेरवाड़ा थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया की उनकी टीम द्वारा गश्त के दौरान एक व्यक्ति से 168 बोतल मुन वाल्क वोदका फोर सेल इन राजस्थान जिसकी कीमत लगभग 2 लाख रूपए है उसको जब्त करते हुए आरोपी को गिरफतार कर आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया ।

पुलिस थाना खेरवाडा की टीम द्वारा अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा, राजस्थान, जयपुर द्वारा अवैध मादक पर्दाथ के विरूद्ध चलाये जा रहे 15 दिवसीय विशेष अभियान मे विशेष रूचि लि जाकर लगातार चैकींग करते हुए दौराने चैकींग खेरवाडा से अहमदाबाद जाने वाली रोड भाग्योदय होटल के पहले एक सफेद रंग का टेम्पो मे चालक जो पुलिस जाब्ता को देखकर भागने लगा जिसका पीछा कर उसे पकड़ा व उसके कब्जे मे टेम्पो के डाले के अन्दर बने  sliding partition से लोहे को चददर चददर खिसकाकर देखा तो भारी मात्रा मे अवैध अग्रेजी शराब की कुल 168 बोतले वोदका जब्त की गई मौके से आरोपी को गिरफ्तार किया किया गया और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।