×

रसद विभाग की कार्यवाही 
 

राणाप्रताप रेलवे स्टेशन के सामने स्थित जय जनरल स्टोर सील
 
 

उदयपुर, 16 अप्रेल 2020। जिला कलक्टर श्रीमती आनन्दी के निर्देशानुसार लॉकडाउन की अवधि में आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी रोकने के लिए रसद विभाग की ओर से कार्यवाही जारी है। 

गुरुवार को रसद विभाग की टीम द्वारा की गई जांच कार्यवाही में राणाप्रताप रेलवे स्टेशन के सामने स्थित जय जनरल स्टोर पर अनियमितता मिलने व प्रशासन के निर्देशों की पालना सुनिश्चित नहीं होने पर इसे सील कर दिया गया।

संभागीय उप संरक्षण अधिकारी जयमल राठौड़ ने बताया कि जय जनरल स्टोर द्वारा मूंग दाल छिलका व उदड़ दाल छिलका की दर जिला कलक्टर द्वारा निर्धारित दर से अधिक पाये जाने व सोशल डिस्टेंशिंग की पालना नहीं करने पर इस दुकान को सील चिट चस्पा किया गया। 

इस जांच दल में राठौड़ सहित वाणिज्य कर सहायक आयुक्त श्याम प्रताप सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल भारद्वाज व प्रवर्तन निरीक्षक पिंकी भाटी शामिल थे।