रास्ता रोक कर मारपीट करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार
मांडवा थाने की कार्यवाही
उदयपुर 15 नवंबर 2021। जोगीवड़ से पाबा के तरफ आने वाले रास्ते में आने वाला गाँव आडीपीपली, आडावला गाँव के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
कालाराम पिता किकाराम निवासी पाबा (रतोराफली ) रोहिड़ा सिरोही के निवासी ने अभियुक्तों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई की जब कालाराम और अजमाराम पुत्र खातरराम जोगीवड़ से पाबा की और आ रहे थे तभी अचानक 2 युवको ने रास्ता रोक लिया। जिसके बाद बदमाशों ने मारपीट कर मोटर साईकल 1520 रूपये और एक मोबाइल और आधार कार्ड लूट कर ले गए।
पीड़ित ने मांडवा थाने में इस मामले के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिस पर थानाधिकारी ने कार्यवाही करते हुए उदयपुर मांडवा आडावेला निवासी मुकेश उर्फ़ टिटा पिता मिनिया को डिटेन कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के पास से लूटा हुआ माल भी बरामद किया गया। मुकेश उर्फ़ टिटा के खिलाफ पूर्व में चोरी और मारपीट के 4 मामले दर्ज है। मांडवा पुलिस द्वारा इस मामले में अग्रिम अनुसन्धान जारी है।