×

उदयपुर के सराड़ा में प्रेमी जोड़े ने पेड़ से लटक कर दी जान 

प्रेम प्रसंग का मामला, घरवालों  शादी के लिए नहीं थे रज़ामंद

 

सराड़ा थाना पुलिस कर रही मामले की जांच

उदयपुर 3 अप्रैल 2021 । जिले के सराड़ा कस्बे में शनिवार को एक प्रेमी जोड़े ने पेड़ पर फांसी के फंदे बनाकर पर झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।  मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है।  दोनों के घर वाले शादी के लिए रज़ामंद नहीं थे तो दोनों पहाड़ी पर जाकर एक पेड़ से एक ही रस्सी से लटक कर  सुसाइड कर लिया। 

मृतकों की पहचान घटना 23 वर्षीय जगदीश निवासी सराड़ा तथा 18 वर्षीया आशा निवासी सराड़ा के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सराड़ा थाना पुलिस ने मृतकों के शव को पेड़ से नीचे उतारा। 

सराड़ा थाना अधिकारी अनिल बिश्नोई ने बताया कि दोनों ही मृतक इससे पूर्व भी होली पर अपने घर से भाग गए थे। लेकिन तब घरवालों की समझाइश पर दोनों फिर से घर लौट आए थे। लेकिन आज सुबह एक बार फिर दोनों अपने घर से फरार हुए। जिसके बाद दोपहर में जगदीश के घर के पीछे बनी पहाड़ी पर जाकर दोनों ने एक ही रस्सी से अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। विश्नोई ने बताया कि इस पूरे मामले पर मृतकों के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि मामला प्रेम प्रसंग का है।