11 घरेलू और 5 व्यवसायिक गैस सिलेण्डर, 1 मोटर मय नोजल जब्त
उदयपुर 27 सितंबर 2024। खाद्य विभाग द्वारा घरेलू एलपीजी गैस सिलेन्डरों के दुरूपयोग एवं अवैद्य रिफिलिंग की रोकथाम के लिए विशेष अभियान जारी है। जिला कलक्टर उदयपुर अरविन्द पोसवाल द्वारा गठित तहसीलवार जांच दलों द्वारा लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में गुरुवार को जिला रसद अधिकारी मनीष भटनागर के निर्देशानुसार जांच दल में प्रर्वतन अधिकारी डॉ निशा मुन्दडा, प्रवर्तन निरीक्षक श्रीमति दिपिका रोत एवं महेन्द्र कुमार पाटीदार द्वारा घरेलू एलपीजी गैस सिलेन्डरों के दुरूपयोग एवं अवैद्य रिफिलिंग की सूचना पर गोगुन्दा में अवैध रूप से आवासीय भुखण्ड में भण्डारित घरेलू एवं व्यवसायिक गैस सिलेण्डरों पर अचानक दबिश दी गई और की गई कार्यवाही के तहत कुल 11 घरेलू गैस सिलेन्डर, 5 व्यवसायिक गैस सिलेण्डर एवं घरेलू गैस रिफिलिंग मे प्रयुक्त एक मोटर मय नोजल भी जब्त की।
जिला रसद अधिकारी भटनागर ने बताया विभाग के इस अभियान में अब तक कुल 46 घरेलू गैस सिलेण्डर, 5 व्यवसायिक सिलेण्डर एवं गैस रिफिलिंग में प्रयुक्त 3 मशीनें जब्त की जा चुकी हैं।