उदयपुर से गुज़रा माफिया अतीक का काफिला
यूपी पुलिस साबरमती जेल से प्रयागराज ले जा रही है
उदयपुर 27 मार्च 2023 । उत्तर प्रदेश विधायक राजू पाल की हत्या के गवाह उमेश पाल की हत्या के बाद चर्चा में आए पूर्व विधायक और माफिया अतीक अहमद को यूपी पुलिस रविवार देर रात को गुजरात की साबरमती जेल से लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हुई इस दौरान पुलिस अतीक अहमद को उदयपुर से लेकर गुजरी।
इस दौरान, उदयपुर पुलिस भी हाई अलर्ट पर था। आपको बता दें कि रविवार देर रात यूपी पुलिस उदयपुर के बलीचा होते हुए प्रताप नगर के इलाके से अतीक अहमद को लेकर गुजरी और उन्हें प्रयागराज ले जाया जा रहा है जिन्हें पूर्व में गुजरात की साबरमती जेल में रखा गया था।
आपको बता दे विधायक राजू पाल के हत्या के गवाह उमेश पाल की हत्या के बाद चर्चा में आए माफिया अतीक अहमद को यूपी पुलिस साबरमती जेल से लेकर रवाना हुईउदयपुर होकर गुजरी और इस दौरान उदयपुर पुलिस भी हाई अलर्ट पर रही। गौरतलब है कि अतीक अहमद समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक है।