अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही
तीन थाना क्षेत्रों में की गई कार्यवाही में 50 लाख रूपए की कीमत की अवैध शराब को किया जब्त
4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
उदयपुर 29 अक्टूबर 2024। जिला पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए तीन थाना क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए अलग अलग समय पर कुल 1000 राजस्थान और हरियाणा निर्मित शराब के कार्टन ज़ब्त किये और इन कार्यवाहियों में कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।
एसपी उदयपुर योगेश गोयल ने बताया की डीएसटी की टीम को मुखबिर से सुचना मिली थी जिन पर पहली कार्यवाही गोगुन्दा, दूसरी पानरवा और तीसरी कार्यवाही प्रतापनगर थाना क्षेत्र में अंजाम दिया गया और करीब 50 लाख रूपए की कीमत वाली अवैध शराब को जब्त किया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों से मिली जानकारी के अनुसार यह शराब गुजरात ले जाई जा रही थी। हालाँकि की इस अवैध शराब तस्करी में और कौन लोग शामिल है इसके बारे में पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
गोयल ने बताया की गोगुन्दा में की गई कार्यवाही में पुलिस की टीम द्वारा 761 कार्टन राजस्थान निर्मित अवैध शराब से भरे कार्टन बरामद किए गए और ट्रक को जब्त किया गया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया तो वहीं पानरवा थाना क्षेत्र में की गई कार्यवाही में पोल्स की टीम द्वारा अवैध शराब व् बियर के 39 कार्टन पकडे और और 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया और प्रतापनगर थानाक्षेत्र में हुई कार्यवाही के दौरान 188 कार्टन पंजाब निर्मित अवैध शराब के पकडे और 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और ट्रक को भी जब्त किया गया। पुलिस को तलाशी के दौरान शराब के साथ कूट रचित बिल्टियाँ भी बरामद हुई है।
एसपी गोयल सभी आरोपियों के खिलाफ बीएनइस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया गया है और इनसे अग्रिम पूछताछ जारी है। एसपी का कहना है की इस पूरी कार्यवाही में जिला स्पेशल टीम के हेड कॉन्स्टेबल करतार सिंह कांस्टेबल चंद्र कुमार की विशेष भूमिका रही।