×

केवड़े की नाल में मिला नर कंकाल

अभी तक मृतक की कोई पहचान नहीं हो पाई
 

उदयपुर के जवार माइन्स थाना क्षेत्र में केवड़े की नाल में शुक्रवार शाम को नर कंकाल मिलने के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया।  सूचना मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कंकाल को मुर्दाघर में शिफ्ट करवाया। 

डिप्टी एसपी जावर माइंस राजेंद्र सिंह जैन ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मौजूदा हालात को देखते हुए प्रतीत होता है कि किसी व्यक्ति ने अपने मफलर का इस्तेमाल करते हुए पेड़ से लटककर अपनी जान दी होगी।  जिसके बाद वन क्षेत्र के जंगली जानवरो ने उसके शरीर के मांस को खा लिया और सिर्फ हड्डियां ही रह गई।  देखने से यह प्रतीत होती है उक्त घटना दो से तीन महीने पुरानी है।  

जैन ने बताया कि अभी तक मृतक की कोई पहचान नहीं हो पाई। और न ही मौके से कोई पहचान पत्र या मोबाइल फोन या अन्य कोई पहचान का चिन्ह मिला है न ही तहने पर पिछले दिनों किसी की गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी। हालाँकि पुलिस मृतक की पहचान के प्रयास में जुटी हुई है और मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता शव के पोस्टमार्टम और जांच के बाद ही पता चल पायेगा।