समझौते के बाद पोस्मार्टम के लिए सहमत हुए परिजन, मृतक के परिवार को मिलेगा 7 लाख का मौताणा
मामेर क्षेत्र में बाइक टक्कर से युवक की मौत का मामला
मौताणे की मांग कर रहे थे परिजन, दोनों पक्षों में तीन दिन से चल रहा था विवाद
उदयपुर ज़िले के कोटड़ा में मामेर क्षेत्र में एक बाइक की टक्कर से युवक की मौत हो गई थी। जिस युवक की मौत हुई थी वह परिवार मौताणे की मांग कर रहा था। इसी को लेकर तीन दिन से विवाद चल रहा था। आखिर में जिस बाइक ने टक्कर मारी थी वह अब 7 लाख रुपए देगा।
दोनों पक्षों के बीच मौताणे को लेकर हुई सहमति के बाद पुलिस ने युवक के शव को पोस्मार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। रुपए की मांग को लेकर वार्ता दो दिनों से चल रही थी। मामले में बाइक वाले ने पीड़ित पक्ष को मौके पर 50 हज़ार रुपए दिए गए। शेष राशि के लिए आगामी दिनों में तारीखें तय की गई हैं।
औपचारिकताएं पूर्ण होने के बाद परिजन शव के पोस्मार्टम के लिए राज़ी हुए। उसके बाद पुलिस ने सीएचसी के मुर्दाघर में रखे शव का पोस्मार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द किया।
क्या है मामला
थाना क्षेत्र के मामेर चोकी इलाके में पैदल जा रहे मां और बेटे को बाइक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बेटे की अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में मौत हो गई। जबकि मां जख्मी हो गई। मामले में परिजनों के मौताणा की मांग के चलते दूसरे दिन भी पोस्टमार्टम नहीं हो पाया।
मामले में पुलिस को मृतक के पिता महाद पंचायत के जानिवास निवासी बाबु पुत्र जीवा डाबी ने दी रिपोर्ट में बताया की उसकी पत्नी नापुरी और उसका 18 वर्षीय पुत्र सोहनलाल डाबी शनिवार शाम को पैदल राजपुर से महाद जा रहे थे। उस दौरान आ रही तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे नापुरी व सोहनलाल को भारी चोटें आई। अस्पताल ले जाते सोहनलाल की मौत हो गई।