Man abducted: अजमेर से किडनैप किये युवक को उदयपुर में छोड़ा
मात्र 8 हजार रूपए लेकर कर छोड़ा
उदयपुर,07.05.24 - जॉब दिलाने का झांसा देकर बुलाकर किडनैप करने और पीड़ित के परिजनों से उसे छोड़ने के एवज में पैसे लेकर उसे छोड़ने का एक मामला सामने आया है। मामला अजमेर का है जहां बदमाशों द्वारा एक युवक को अजमेर से किडनैप किया गया उसे उदयपुर लाए और उदयपुर की एक होटल में रखा। जहाँ से उन्होंने पीड़ित की माँ से उसे छोड़ने के एवज में पैसे की मांग की और फिर पैसे मिलने पर उसे उदयपुर ही छोड़ कर फरार हो गए।
बदमाशों ने पीड़ित युवक की माँ को फोन कर पैसे की मांग की। इसको लेकर पीड़ित की माँ ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी जिसपर पुलिस एक्शन में आई और आरोपियों की तलाश शुरू की। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है की जब माँ ने बदमाशों द्वारा भेजें गए QR Code को स्कैन कर उन्हें online 8 हजार रूपए भेजे तो वह उसे उदयपुर के सिटी रेलवे स्टेशन के पास छोड़ कर फरार हो गए। जिसके बाद बदमाशों के चंगुल से छूटे 20 वर्षीय अंकुश लखारा ने अपनी माँ से फ़ोन पर बात की और पुलिस उसे सिटी रेलवे स्टेशन से लेकर वापस उसके घर बिजय नगर ले गई।
पुलिस उसे देर रात बिजयनगर थाने लेकर पहुंची । जहां उससे पूछताछ की जा रही है।
दरअसल चौसला, बिजयनगर निवासी संतोष देवी पत्नी धर्मराज लखारा ने रिपोर्ट दी कि 5 मई को किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और वह बोला कि उसके बेटे अंशु के लिए जॉब है और अजमेरआकर मिलो। इसके बाद बेटा अंशु अजमेर चला गया। शाम को जब अंशु को फोन किया तो उसका फोन स्विच ऑफ था। उसे तलाश किया लेकिन उसका पता नहीं चला। 6 मई को सुबह करीब नौ बजे कॉल आया और बात करने वाले ने खुद को पुलिस अधिकारी बताया। वह बोला कि आपके बेटे ने गलत काम किया है और हमने आपके बेटे को पकड़ा है। अतः 10 हजार रुपए भेज दो, वरना आपके बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करेंगे। अज्ञात व्यक्ति ने बेटे के दोस्तों को भी फोन किया और बार-बार डरा धमका कर ऑनलाइन स्कैनर भेजकर रुपए की डिमांड की। पुलिस ने मां की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आठ हजार डाले तो छोड़ दिया, उदयपुर की होटल में रखा ।
यहां बेटे ने बताया कि उसे अजमेर से उठाकर आरोपी उदयपुर ले गए। वहां होटल में रखा और उससे मारपीट की। इसके बाद उसके दोस्तों व मां को फोन कर पैसे मंगवाने के लिए दबाव डाला। मां ने बताया कि रात करीब एक बजे बेटे को पुलिस बिजयनगर ले आई और पूछताछ कर रही है।