6 साल से फरार 25 हजार का ईनामी अभियुक्त गिरफ्तार
थाना भुपालपुरा द्वारा जोधपुर जिला ग्रामिण के थाना बालेसर का फरार 25000 का ईनामी आरोपी शंकर गिरफ्तार
Updated: Feb 3, 2024, 20:27 IST
उदयपुर 3 फ़रवरी 2024। SP उदयपुर भुवन भूषण यादव के निर्देशन में 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत जिले में फरार, उदघोषित और ईनामी अपराधियों की धरपकड का अभियान चलाया जा रहा हैं।
इसके तहत थाना भुपालपुरा द्वारा जोधपुर जिला ग्रामिण के थाना बालेसर का फरार 25000 का ईनामी आरोपी शंकर पिता रामलाल गुर्जर निवासी कोटडी जिला भिलवाडा को डिटेन कर पुलिस थाना बालेसर जोधपुर की टीम को सूपूर्द किया गया।
नोट: पुलिस थाना बालेसर जोधपुर द्वारा सन 2018 में एक ट्रक में 11 क्विंटल 40 किलो अवेध अफिम डोडा पोस्त जब्त किया जाकर प्रकरण दर्ज किया गया था इस प्रकरण में अभियुक्त शंकर गुर्जर 6 साल से फरार चल रहा था जिस पर पुलिस मुख्यालय द्वारा 25000 का ईनाम घोषित किया गया था।