इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर दुष्कर्म का आरोप
प्रतापनगर थाना में दर्ज हुआ मामला
Jan 27, 2025, 20:47 IST
उदयपुर 27 जनवरी 2025 । शहर के प्रतापनगर थाने में एक 24 वर्षीय महिला ने सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) के ज़रिये दोस्ती कर उसके साथ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
प्रतापनगर पुलिस थानाधिकारी राजेंद्र चारण ने बताया की भींडर निवासी पीड़ित महिला ने अपनी रिपोर्ट में पुलिस को बताया ने आरोपी ने सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) पर उन्हें मैसेज कर दोस्ती की। दोनों के बीच फोन पर बातचीत शुरू ही जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती बढ़ जाने के बाद आरोपी ने उसे मिलने बुलाया और चित्तौड़गढ़ ले गया जहाँ उसके साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस ने BNS की धाराओ के तहत मामला दर्ज कर अनुसन्धान प्रारम्भ कर दिया है।