Wife पर Acid Attack करने वाला 25 हजार रूपये का ईनामी आरोपी गिरफ्तार

आरोपी थाना सूरजपोल का History Sheeter है
 
Accused of Acid attack arrested

उदयपुर -  एक साल पूर्व मई महीने में अपनी पत्नी पर Acid  करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शहर के सेक्टर 11 के रहने वाले आरोपी मोहित रोहिडा को धानमंडी थाना पुलिस ने को मध्यप्रदेश के भंवरकुआं की जेल से प्रोडक्शन वारंट से गिरफ्तार किया है। घटना के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में थी, लेकिन वह भी इस दौरान देश के अलग अलग इलाकों ने छिपता रहा आखिरकार धानमंडी थाना पुलिस को सुचना मिली की आरोपी मोहित रोहिडा को मध्यप्रदेश के भंवरकुआं थाना पुलिस ने किसी लूट के मामले में गिरफ्तार किया था और वो इस मामले को लेकर जेल में है। इसको मद्देनजर रखते हुए उदयपुर ने उसे भंवरकुआं जेल से गिरफ्तार किया और उदयपुर लाई जहां उससे इस मामले में पूछताछ की जा रही है। 

गौरतलब है की पुलिस ने उसके सर पर 25 हजार रूपए का इनाम भी घोषित किया हुआ था। गौरतलब है की पीड़िता की भाभी जागृति ने धानमंडी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी वह अपनी ननद मीना रोहिडा के साथ स्कुटी से सुरानो की सेहरी, मालदास स्ट्रीट में खरीदारी करने आई थी। उसी समय वहा आरोपी ननदोई मोहित रोहिडा आया और उसकी ननद पीड़िता के शरीर पर जान मारने की नियत से एसिड डाल दिया। जिससे उसका का शरीर जगह-जगह से जल गया। इसके बाद आसपास के लोगो ने उनको हॉस्पीटल पंहुचाया। 

थानाधिकारी धानमंडी रविन्द्रसिंह के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन कर प्रकरण में आरोपी की तलाश जारी थी। 

पूर्व में आरोपी को काफी तलाश के बावजूद कोई जानकारी नही मिलने पर आरोपी के खिलाफ धारा 37 पुलिस एक्ट का वारण्ट जारी करवा स्थाई वारण्ट जारी करवाया गया व आरोपी मोहित रोहिडा की गिरफ्तार कराने वाले या सूचना देने वालो को पूर्व में जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर द्वारा 25,000 रूपये का नगद ईनाम देने की घोषणा की गई थी। आरोपी बहुत ही शातिर प्रवृति का हो थाना सूरजपोल का हिस्ट्रीशीटर है जिसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है।