{"vars":{"id": "74416:2859"}}

पिता से मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार

झाड़ोल थाना क्षेत्र की घटना 

 

उदयपुर 24 अक्टूबर 2025। ज़िले के झाड़ोल थाना क्षेत्र में अपने पिता के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला 3 अगस्त 2025 की रात का है, जब आरोपी ने अपने पिता के घर में घुसकर लाठी से हमला कर दिया था।

थाना अधिकारी फेलीराम मीणा ने बताया कि प्रार्थी नारिया उर्फ नारु पुत्र समना निवासी भीलवाड़ा, झाड़ोल ने रिपोर्ट दी थी कि रात करीब 11 से 12 बजे के बीच उनका बेटा बाबूलाल हाथ में लाठी लेकर गाली-गलौज करते हुए घर में घुस आया। उसने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अपने पिता पर लाठी से हमला कर दिया। बीच-बचाव के दौरान भी उसने पिता को घर के अंदर रोककर फिर से पिटाई की और बाद में मौके से फरार हो गया।

हमले में नारिया के सिर, आंख, नाक, हाथ, पीठ और पैरों पर गंभीर चोटें आईं। मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की।

पूछताछ में अपराध की पुष्टि होने पर पुलिस ने उसे धारा 127(2), 115(2), 331(6), 117(2) बीएनएस 2023  के तहत गिरफ्तार कर लिया।