{"vars":{"id": "74416:2859"}}

चोरी के जेवरात खरीदने वाला गिरफ्तार जबकि बाल अपचारी बालक डिटेन

वल्लभनगर थाना पुलिस की कार्रवाई 
 
 

उदयपुर 13 अगस्त 2024। ज़िले की वल्लभनगर थाना पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चोरी के मामले में विधि से संघर्षरत बालक को डिटेन कर लिया और उसकी निशानदेही पर चोरी का माल बरामद किया। इसके साथ ही चोरी के जेवरात खरीदने वाले आरोपी अर्जुन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

मामला 8 अगस्त 2024 को तब सामने आया जब प्रार्थी कालू लाल चौधरी, निवासी माली मोहल्ला, वल्लभनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट के अनुसार, उनके घर से 67,300 रुपये, उनकी बहन की गहनों की रकमें, चार सोने की चूड़ियां, आधा तोला सोना, ढाई तोला भुजबंद, तीन जोड़ी चांदी के पायजेब और अन्य वस्तुएं चोरी हो गई थीं। 

जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर,  योगेश गोयल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाड़ा अंजना सुखवाल और वृत्ताधिकारी वल्लभनगर राजेन्द्र सिंह जैन की निगरानी में थानाधिकारी श्रीमती दीपिका राठौड और उनकी टीम ने इस मामले की जांच की। 

पुलिस की जांच और तकनीकी सहयोग से विधि से संघर्षरत बालक को डिटेन किया गया। बालक ने चोरी की घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि उसने चोरी के जेवरात कस्बा वल्लभनगर के निवासी अर्जुन को बेचे थे। 

पुलिस ने अर्जुन को गिरफ्तार किया और उसके पास से चोरी के सभी जेवरात और 10,000 रुपये की नकदी बरामद की। अर्जुन को आज न्यायालय में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में मावली उप कारागृह में भेजा गया है। पुलिस ने मामले की जांच जारी रखते हुए सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा किया ।