{"vars":{"id": "74416:2859"}}

सलूंबर-लोगो से ठगी कर रूपये व जेवरात ऐठने वाला आरोपी गिरफ्तार

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 

सलूम्बर ज़िला पुलिस ने शुक्रवार को लोगों के साथ हो रही धोखाधड़ी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया। दिनांक 7 फरवरी 2024 को प्रार्थीया जुमाना पत्नी अब्बास अली बोहरा, निवासी बोहरवाडी सलुम्बर ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई की महेन्द्र सिंह पिता चतरसिंह चौहान, निवासी होली चौक जिला सलुम्बर हाल कर्मचारी नगर परिषद् सलुम्बर के खिलाफ एक लिखित रिपोर्ट दी गई कि आरोपी द्वारा उसे नगर परिषद मे कर्मचारी का धौंस दिखाकर कुल नगद रूपया 4,22,000/- रूपये एवं 11.5 तोला सोना हडप लिया है व वापिस नही दे रहा है व टालमटोल कर रहा है। आईपीसी की धारा  406,420 मामला दर्ज कर मामले को जांच शुरू की गई ।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सलूम्बर अरशद अली ने इन वारदातो पर तत्काल अंकुश लगाकर इन वारदातो को अंजाम देने वाले अज्ञात बदमाशो की धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया गया था, अभियान के तहत एडिशनल एसपी दिनेश अग्रवाल के पर्यवेक्षण में डिप्टी एसपी सलुम्बर डूंगरसिंह चुण्डावत के सुपरविजन में थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार के नेतृत्व में थाने से एक विशेष टीम का गठन कर ठगी व धोखाधडी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक विशेष टीम का गठन किया जाकर टीम द्वारा आरोपी महेन्द्र सिंह पिता चतरसिंह चौहान, निवासी होली चौक, सलुम्बर हाल कर्मचारी नगरपरिषद् सलुम्बर,कार्यवाही पुलिस थाना पर ठगी व धोखाधडी की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश महेन्द्रसिंह चौहान की तलाश वं माल मशरूका की बरामदगी हेतु जिला सलुम्बर को पकडकर थाने पर लाकर सख्ती व मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ की गई तो उक्त बदमाशान द्वारा घटना करना करना स्वीकार किया है। पुलिस टीम सलुम्बर के द्वारा आरोपी से माल (सोने के जेवरात) बरामद किये गये है।