{"vars":{"id": "74416:2859"}}

महिलाओं के साथ लाखों की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

13 वर्ष पहले फर्जी हस्ताक्षर करवा अनपढ़ महिलाओं के नाम से उठाया था बैंक लोन

 

उदयपुर 8 जनवरी 2025। गरीब अनपढ़ आदिवासी महिलाओं के साथ लाखों रुपए की ठगी करने वाले एक आरोपी को उदयपुर जिले की कानोड़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

कानोड़ थानाधिकारी मुकेश चंद्र खटीक ने बताया कि प्रार्थीया मोहनी बाई पत्नी उदयलाल रावत निवासी पीपलवास ने 10.9.2024 को रिपोर्ट देकर बताया की कि सुरत लाल उर्फ सुरेश रावत (मीणा) ने 13 वर्ष पूर्व वर्ष 2011 में आंगनवाड़ी विकास व पोषाहार के लिये कागजो पर अंगुठा लगवाया था और बहला फुसला कर उसकी कार में बिठाकर पहले कानोड सहकारी समिति ले गया ओर दो तीन कागजों पर अंगुठा लगवाया, उसके बाद कार में बिठाकर वह भीण्डर में किसी बैंक में ले गया और सुरेश ने फोटो पहचान पत्र, कुपन की फोटो कोपी भी ली और खाली कागजों पर अंगुठे भी लगवाये उसके बाद उसने कहा की आप आंगनवाडी में सदस्य बन गये हो जब भी आंगनवाडी की बैठक होगी उसमें बुलवाएंगे इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब दिनांक 30.8.2024 को ग्राम सेवा सहकारी आकोला के मैनेजर महिला के घर पर लोन की वसुली के लिए पहुंचे और बकाया राशि जमा करवाने के लिए कहा।  

प्रार्थिया ने बताया कि उसने भी बैंक अधिकारी के समक्ष अनुनय विनय किया कि समिति से कोई लोन नही लिया गया, मेरे अनपढ़ होने का लाभ उठाकर सुरेश ने उसके साथ धोखाधडी की है, और आंगनवाडी में सदस्य बनाने व आंगनवाडी में पोषाहार के नाम से अंधेरे में रखकर कही कागजों पर अंगुठा लगवा कर हमारे नाम से लोन उठा लिया है ,ओर लाखों रूपयें हमारे नाम से सुरेश ने हड़प लिये है, पीड़ित महिला ने बैंक अधिकारियों को लोन के विषय में कोई जानकारी नहीं होने की बात कही । 

महिला की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया । अनुसंधान से पाया गया कि आरोपी सुरेश उर्फ सुरतलाल रावत पिता कालु रावत उम्र 42 साल निवासी पीपलवास द्वारा आकोला ग्राम सेवा सहकारी समिति, पंचायत समिति भीण्डर के कर्मचारियो व बैंक कर्मियो से मिलीभगत कर गांवो की अनपढ व भोली भाली महिलाओं को आंगनबाड़ी से पोषाहार व सरकारी सुविधाए फ्री मे मिलने का झांसा देकर महिलाओ का समुह बनाकर समुह के नाम से लोन प्राप्त कर सरकार द्वारा लोन पर मिलने वाली अनुदान राशि को गिरोह बनाकर हड़पने की बात सामने आयी है। 

कार्रवाई करने वाली टीम में थाना अधिकारी मुकेश चंद्र खटीक, हेड कांस्टेबल लक्ष्मण लाल मीणा, कांस्टेबल ओमप्रकाश, दीपक, मीरा का विशेष सहयोग रहा।