×

हिस्ट्रीशीटर भूपेंद्र रावल पर फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार 

आरोपी रवि साहु उर्फ रवि मित्तल को किया गिरफ्तार 

 

उदयपुर 21 मार्च 2024।  शहर के भूपालपुरा थाना पुलिस ने पिछले दिनों शहर के Five Town Club के पास सूरजपोल थाने के हिस्ट्रीशीटर भूपेंद्र रावल पर हुई फायरिंग के मामले में लिप्त आरोपी रवि साहु उर्फ रवि मित्तल उम्र 30 वर्ष निवासी तेल बाजार धानमण्डी हाल बापु बाजार को प्रोडेक्शन वारण्ट पर को सेन्ट्रल जेल उदयपुर से गिरफ्तार किया हैं।

आरोपी रवि साहु उर्फ रवि मित्तल ने विजय रावल व करणनाथ के साथ मिलकर बी. एन कांलेज के सामने Five Town Club के नीचे भूपेन्द्र रावल पर फायर कर हत्या की कोशिश की थी।

इस मामले में पूर्व में फायरिंग करने के आरोपी करणनाथ, विजय रावल और भरतनाथ को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी रवि साहु के खिलाफ पूर्व में हत्या का प्रयास, मारपीट व आर्म्स एक्ट के 03 मामले दर्ज है।