किराये की गाडी लेकर फरार हुआ आरोपी गिरफ्तार
श्याम टूर एंड ट्रेवल्स से स्कॉर्पियो गाड़ी किराये पर लेकर हुआ था फरार, वाहन भी बरामद
उदयपुर 3 फ़रवरी 2025। शहर के सूरजपोल थाना पुलिस ने श्याम टूर एंड ट्रेवल्स से किराये पर ली गई स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर फरार हुए आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन बरामद कर लिया है।
फरियादी जयंत राजमाली निवासी छोटा भोईवाड़ा थाना धानमंडी ने 23 जनवरी 2025 को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 6 जनवरी 2025 को एक व्यक्ति, जिसने खुद को रोशन लाल जटिया बताया, परिवार के साथ ओम बन्ना दर्शन के बहाने श्याम टूर एंड ट्रेवल्स से स्कॉर्पियो गाड़ी किराये पर लेकर गया था। बाद में उसने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया और गाड़ी में लगे GPS ट्रैकिंग सिस्टम को निकाल दिया। गाड़ी की आखिरी लोकेशन जोधपुर से रोहट के बीच निमली टोल के पास पाई गई थी। फरियादी ने संदेह जताया कि आरोपी वाहन को खुर्द-बुर्द कर सकता है। इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
एसपी गोयल के निर्देशानुसार, एडिशनल एसपी उमेश ओझा और डिप्टी एसपी छगन पुरोहित के सुपरविजन में थानाधिकारी रतन सिंह के नेतृत्व में टीम ने तकनीकी विश्लेषण और मुखबिरों की सूचना के आधार पर आरोपी रोशन लाल जटिया निवासी धामनिया जागीर थाना छोटी सादड़ी जिला प्रतापगढ़ हाल बालाजी प्रॉपर्टी, सिताराम नगर एसकेजी हॉस्पिटल झालामंड थाना कुड़ी भगतासनी जिला जोधपुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी द्वारा धोखाधड़ी से ली गई स्कॉर्पियो गाड़ी को ओम बन्ना धाम, चोटिला गांव गुमटी के जंगल से बरामद किया गया।