सोशल मीडिया पर गैंगस्टर को फॉलो करने पर युवक गिरफ्तार
उदयपुर 6 मई 2025। ज़िले के गोगुन्दा थाना पुलिस ने एक युवक को सोशल मीडिया पर गैंगस्टर से जुड़े अकाउंट को फॉलो करने और लाइक करने के मामले में गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा और वृत्ताधिकारी सूर्यवीर सिंह के सुपरविजन में गोगुन्दा थानाधिकारी श्याम सिंह और उनकी टीम ने यह कार्रवाई की।
गिरफ्तार युवक की पहचान गौरव पुत्र उमेश निवासी सेमटाल, थाना गोगुन्दा के रूप में हुई है। आरोपी गौरव ने इंस्टाग्राम पर दिलीप नाथ गिरोह के कुख्यात 'जग्गु दादा' के अकाउंट को फॉलो किया था और उसकी आपराधिक गतिविधियों से जुड़ी पोस्टों को लाइक कर रहा था। पुलिस ने गौरव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 126 और 170 बी के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया।
साथ ही, पुलिस टीम ने आरोपी को और अन्य युवाओं को सोशल मीडिया पर आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से दूर रहने की सख्त हिदायत भी दी। पुलिस की इस कार्रवाई को सोशल मीडिया पर बढ़ती आपराधिक प्रवृत्तियों के खिलाफ एक सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है।