{"vars":{"id": "74416:2859"}}

आनलाईन गेम धोखाधडी मामले में बैक खातो की फर्जी स्टाम्प सील बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार

ऑपरेशन 'साईबर शील्ड' अभियान
 

उदयपुर , 9 जनवरी 2025 । पुलिस द्वारा साईबर अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन 'साईबर शील्ड' अभियान के तहत पुलिस थाना हिरणमगरी द्वारा दिनांक 6.01.2025 को आनॅलाईन गेमिंग एप्प के माध्यम से आम लोगो के साथ साईबर ठगी करने वाले गिरोह में एक बैंक कर्मी महिला तथा दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सैकडों फर्जी मोबाईल सिम कार्ड, बैंक खाता, एटीएम कार्ड, मोबाईल तथा सैकड़ों फर्मों की जाली स्टांप सीलों को बरामद किया गया। 

दौराने अनुसंधान मामले में आरोपियों के साथ मिलीभगत कर विभिन्न कंपनियों की बिना किसी वैध दस्तावेज व फर्म के लेटर हेड जाली स्टांप सील बनाने वाले सूरजपोल निवासी शेखर कुमावत को गिरफ्तार किया। 

वारदात करने का तरीका

गिरफ्तार किए गए आरोपी शेखर कुमावत के द्वारा साईबर ठगी के आरोपियों के साथ मिली भगत कर फर्मों व कंपनियों की फर्जी स्टाम्प सील बनाना,गिरफ्तार आरोपी शेखर कुमावत निवासी मकान नम्बर 637, कृष्णपुरा गली नम्बर 1, सेंटपोल स्कूल के पास रबड़ स्टेम्प बनाना का काम करता है।