×

मृत व्यक्ति के दस्तावेजो पर फर्जी तरीके से फाईनेंस पर वाहन खरीदने वाला आरोपी गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा थाने का मामला  

 

चित्तौड़गढ़ 16 जनवरी 2024। मृत व्यक्तियो के परिजनों को सरकार द्वारा राहत राशि/बीमा राशि दिलाने का विश्वास दिलाकर मृत व्यक्ति के दस्तावेज प्राप्त कर उनके नाम पर वाहन कम्पनी से फाईनेन्स पर वाहन खरीदने वाले शातिर बदमाशों का कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने पर्दाफाश कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक अन्य आरोपी को 10 जनवरी को गिरफ्तार किया था ।

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि निवेदिता कालोनी निम्बाहेडा निवासी रोहित कुमार भरडिया की मातृ कृपा मोटर्स निम्बाहेडा से 19 जून 2023 को तीन व्यक्ति एक मोटर साईकिल फाइनेन्स पर क्रय करने हेतू बजाज कम्पनी की पल्सर मोटर साईकिल विक्रय मूल्य 1,60,000/रुपये में तय कर 47,500/रुपये नकद देकर शेष राशि हेतु फाईनेन्स करवाने का कहकर पहचान हेतु आधार कार्ड व बैंक खाते का विवरण इत्यादि श्याम लाल सेन पुत्र भगवान लाल सेन निवासी धीरजी का खेड़ा तहसील भदेसर जिला चितौडगढ का रिकॉर्ड प्रस्तुत कर उनमे से वाहन खरीददार ने श्यामलाल सैन होना बताकर वाहन फाईनेंस करा कर ले गये थे।

उसके बाद समय पर फाईनेंस की किस्त जमा नही करवाने से फाईनेंस कम्पनी द्वारा श्यामलाल सैन के बारे मे मालूमात करने पर श्यामलाल की दिनाक 03 मार्च 2023 को ही मृत्यु हो जाना पाया है। आरोपियों द्वारा फर्जी दस्तावेज के आधार पर फर्जी व्यक्ति बनकर प्रार्थी से मूल्यवान वस्तु को कपट पूर्वक प्राप्त कर फायनेन्स करवाने का आपराधिक कृत्य पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एएसआई प्रहलाद सिंह के द्वारा किया गया।

फर्जी तरीके से वाहन खरीदने वाले बदमाशों का पर्दाफाश करने के लिए एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनी प्रसाद के निर्देशन एवं थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर पु.नि. के सुपरविजन में थाने के एएसआई प्रहलाद सिंह, कानि. रणजीत, रामचन्द्र व सुमित की द्वारा आस-पास के क्षैत्र में फर्जी तरीके से मृत व्यक्ति की जानकारी प्राप्त कर मृत व्यक्तियो के परिजनों को सरकार द्वारा राहत राशि/बीमा राशि दिलाने का विश्वास दिलाकर मृत व्यक्ति के दस्तावेजात आधार कार्ड, बैंक डयरी रिकार्ड व अन्य पहचान के दस्तावेज प्राप्त कर उनके नाम पर वाहन कम्पनी से फाईनेन्स पर वाहन खरीदने वाले व्यक्तियो के बारे में जानकारी जुटाकर गहनता से वांछित आरोपियों की तलाश व मालुमात कर 10  जनवरी को साथी आरोपी पकंज उर्फ रामपाल पुत्र रामेश्वरलाल जाट निवासी मोखमपुरा थाना भादसौड़ा को गिरफ्तार कर अनुसधांन कर मृत व्यक्ति श्यामलाल सैन निवासी धीरजी का खेड़ा तहसील भदेसर के नाम खरीदे गए वाहन को कम्पनी में पुनः जमा कराने का रिकार्ड प्राप्त कर मृत व्यक्ति श्यामलाल सैन का बैंक व पहचान रिकार्ड जप्त कर पंकज जाट को न्यायिक हिरासत में भैजा गया।

मृत व्यक्ति श्यामलाल की जगह अपनी पहचान छिपाकर फर्जी व्यक्ति बनकर वाहन खरिदने वाला आरोपी नायको का खेड़ा, गरदाना थाना निकुम्भ जिला चितौड़गढ़ निवासी 53 वर्षीय बद्रीलाल पुत्र भानाजी नायक को गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ कर अनुसंधान किया जा रहा है।