×

नाबालिग लड़की के अपहरण और रेप के आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने कोर्ट में पेश दो दिन की रिमांड पर लिया

 

उदयपुर 1 जुलाई 2024। नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर किडनैप कर रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया।

थानाधिकारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी साहिल खान पुत्र मुनीर खान निवासी गोसिया कॉलोनी, किशनपोल को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने नाबालिग को भगाकर ले जाने और रेप करने की बात कबूल की है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे 2 दिन पुलिस रिमांड पर भेजा है।

थानाधिकारी ने बताया कि पीड़िता के पिता ने आठ जून 2024 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि दोपहर करीब एक बजे वह हॉस्पिटल गया हुआ था। घर पर उसकी पत्नी और नाबालिग बेटी थी। उसकी पत्नी घरेलू काम में व्यस्त थीं।

इसी दौरान आरोपी साहिल उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपहरण कर अपने साथ ले गया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने आरोपी साहिल को बस स्टेण्ड से डिटेन कर नाबालिग को दस्तयाब किया। नाबालिग का मेडिकल कराकर उसे नारी निकेतन केन्द्र भेजा गया। वहीं, मामले में आगे कार्रवाई जारी है।