शराब पिलाने की बात पर धक्का मुक्की में हुई वृद्ध की हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार
प्रतापनगर थाना पुलिस की कार्रवाई
उदयपुर 14 जून 2024। शराब पिलाने की बात पर हुए झगड़े में हुई धक्का मुक्की में हुई वृद्ध की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया हैं।
दरअसल 8 जून 2024 को मृतक पेमा गमेती शराब के नशे में ट्रांसपोर्ट नगर प्रतापनगर में पास बनी एक शराब की दूकान के पास घूम रहा था, तभी आरोपी मोहन लाल गमेती जो को शराब के नशे में था, अपने दो अन्य साथियों के साथ शराब लेने उस शराब को दूकान पर आया, जहां पेमा गमेती ने उसे शराब पिलाने की मांग की, मोहन लाल के मना करने के बावजूद पेमा शराब मांगता रहा जिसपर शराब के नशे में मोहन लाल ने उसे दूर हटाने के लिए धक्का दिया जिसपर वो जमीन पर गिर गया इस दौरान पेमा के सर पर गंभीर चोट आई। आरोपी मोहन लाल और उसके साथी मौके से फरार हो गए।
कुछ देर बाद मृतक पेमा का बेटा जो वहीं मौजूद था वो घटना स्थल पर पाहुँचा और उसने अपने पिता को एमबी हॉस्पिटल पहुँचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रतापनगर थाना पुलिस ने मृतक के बेटे की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया और आरोपी को तलाश शुरु की जिसके चलते पुलिस ने उसे शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी प्रतापनगर भरत योगी ने बताया की आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर लेकर अग्रिम पूछताछ की जा रही हैं।