×

दोस्ती करने से मना किया तो करदी नाबालिग युवती की हत्या, आरोपी गिरफ्तार  

ट्रेन के सामने दिया था धक्का 
 

उदयपुर, 8.08.24 - इन दिनों प्रेम में नाकामियाब युवकों द्वारा बेगुनाह लड़कियों पर हमला कर उन्हें मौत  के घाट उतरने की कई घटनाए सामने आरही है , इन में कुछ घटनाओं के तो वीडियो भी सामने आए है जो दिल दहला देने वाले हैं। हालाँकि की इनमे से ज्यादातर घटनाओं में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिंन सोचने वालों बात यह है की ऐसी दर्दनाक घटनाए लकड़ियों के साथ होना बंद होने का नाम नहीं ले रही। 

 ऐसी ही एक घटना को लेकर पुलिस ने एक आरोपी को उदयपुर की प्रतापनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसने पुलिस पूछताछ में बताया की उसने नाबालिग लड़की की हत्या सिर्फ इस लिए करदी क्यों की उसने आरोपी से दोस्ती करने  से इंकार कर  दिया था। 

आरोपी  ने पुलिस पूछताछ में बतया की वह मृतिका को पसंद करता था और उस से दोस्ती करना चाहता था ,लेकिन पहले भी जब उसने मृतिका को इस बारे में कहा था तो उसने उस से दोस्ती करने से इंकार कर दिया था। इसी बात से वह नाराज था और उसने किसी बहाने से रेलवे ट्रेक,
देबारी बुलाया था , जहां  एक बार फिर उसने उसे दोस्ती करने का ऑफर दिया लेकिन पीड़िता के मन करने पर उसे ट्रैन के सामने धक्का दे दिया जिस से उसकी मौत  हो गई थी। 

उधर नाबालिग मृतिका के पिता ने 2 अगस्त 2024 को प्रतापनगर पुलिस को रोपोर्ट दी की उसकी 15 वर्षीय बेटी अपने घर से Computer Class जाने के लिए निकली थी लेकिन बहुत देर होने के बावजूद भी वापस नहीं लौटी। पीड़ित के  के आधार पर पुलिस ने मृतिका की तलाश शुरू की और वह पुलिस को रेलवे ट्रैक पर मर्त अवस्था में मिली , पुलिस ने मर्डर का मामला अज्ञात आरोपी के खिलाफ दर्ज कर मामले की जाँच शुरू की।  

संदिग्ध युवक को डिटेन कर पुलिस ने घटना के संबध में पुछताछ की गई तो आरोपी ने मृतिका की हत्या करना स्वीकार किया।