{"vars":{"id": "74416:2859"}}

भ्रामक वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

सलूंबर ज़िले की झल्लारा थाना पुलिस की कार्यवाही

 

सलूंबर 7 6 जून 2025। सोशल मीडिया पर भ्रामक और अपमानजनक वीडियो वायरल करने के मामले में झल्लारा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारीलाल मीणा और पुलिस उप अधीक्षक हेरम्ब जोशी के निर्देशन तथा थानाधिकारी धर्मेन्द्रसिंह वाघेला के नेतृत्व में की गई।

धोलागढ़ धाम के महंत योगी प्रकाशनाथ ने थाना झल्लारा में रिपोर्ट दी थी कि पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के साथ यह झूठा और भ्रामक संदेश जोड़ा गया कि उन्हें सागवाड़ा में चप्पलों से पीटकर भगा दिया गया और जमीन हड़प ली गई। महंत ने बताया कि वीडियो करीब चार साल पुराना है और उसमें जोड़ा गया संदेश पूरी तरह फर्जी है।

पुलिस जांच में सामने आया कि यह वीडियो मोबाइल नंबर 7851983535 से कई व्हाट्सएप ग्रुपों में साझा किया गया था। वीडियो और संदेश की सच्चाई की जांच के बाद पुलिस टीम बिरसा ई-मित्र केंद्र संचालक केशवलाल मीणा निवासी भागल पायरा तक पहुंची। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने फर्जी सिम कार्ड के जरिए व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर वीडियो में गलत टिप्पणी जोड़कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया।

आरोपी ने बताया कि उसने यह सिम काना मीणा नामक व्यक्ति के नाम से अवैध रूप से निकाली थी और उसका उपयोग महंत की छवि धूमिल करने के लिए किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यपालक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां उसे पाबंद किया गया।

धोलागढ़ धाम में आगामी श्रावण कुंभ महोत्सव के मद्देनजर पुलिस ने कहा है कि अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और ऐसी किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।