{"vars":{"id": "74416:2859"}}

Chittorgarh : 4 वर्षीय बालिका के साथ छेडछाड व दुष्कर्ष का प्रयास करने का आरोपी गिरफ्तार

घटना को लेकर अनुसंधान जारी है
 

चित्तौड़गढ़,19 फरवरी 2025 । चंदेरिया कस्बे में मंगलवार को नाबालिग के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म करने का  प्रयास करने के आरोपी को चंदेरिया थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

चित्तौरगढ़ एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि दिनांक 18.फरवरी.2025 को कस्बा चन्देरिया मे नाबालिग 4 वर्षीय बालिका के साथ युवक द्वारा छेडछाड व दुष्कर्म का प्रयास करने की घटना को लेकर पिडित पक्ष द्वारा थाना चन्देरिया पर रिपोर्ट दिए जाने पर मामला दर्ज किया जाकर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने  वांछित 38 वर्षीय आरोपी उम्र निवासी हाउसिंग बॉर्ड कॉलोनी चन्देरिया को गिरफतार किया गया। जिससे इस घटना को लेकर अनुसंधान जारी है।