{"vars":{"id": "74416:2859"}}

युवती से दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार

सायरा थाना पुलिस की कार्यवाही  

 

उदयपुर 29 जुलाई 2025। ज़िले के सायरा थाना क्षेत्र में अविवाहिता युवती से बार-बार दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

यह कार्रवाई ज़िला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय गोपाल स्वरूप मेवाड़ा तथा वृताधिकारी गिर्वा सूर्यवीर सिंह राठौड़ के निकटतम सुपरविजन में की गई।

सायरा थानाधिकारी किशोर सिंह शक्तावत व उनकी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दिनांक 29 जुलाई 2025 को थाना क्षेत्र में दर्ज प्रकरण संख्या 188/2025, धारा 64 (2) (एम) बी.एन.एस. 2023 के तहत आरोपी दुर्गेश, उम्र 23 वर्ष, निवासी तेलियों का वाड़ा, पदराड़ा पुलिरा थाना सायरा को डिटेन किया।

पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।