×

राहगीर से लूट करने वाला आरोपी 24 घण्टे में गिरफ्तार 

सलूम्बर थाना पुलिस की कार्रवाई

 

सलूम्बर 27 अगस्त 2024 । सलूंबर पुलिस ने राहगीर से लूट करने वाला आरोपी को गिरफ्तार किया है। 26 अगस्त 24 को प्रार्थी गणेश मीणा निवासी खोलडी ने  रिपोर्ट दि थीं की वह अपने भाई की दुकान से घर जा रहा था कि रास्ते मे मुख्य रोड पर दो व्यक्ति मोटरसाइकिल लेकर मेरे पीछे से आये ओर उसे रोक धमकाकर बीयर की बोतल मोटर साईकिल पर फोड दी और उसकी मोटरसाईकल लेकर चले गए।

पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी रमेश मीणा उम्र 21 वर्ष निवासी धावडी मगरी गामडापाल सलुम्बर को गिरफ्तार किया।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 309 (4), 3 ( 5 )  2023 के तहत मामला दर्ज किया और उस से उसके द्वारा की गई घटनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है।  

पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल को जब्त किया वहीँ साथी अभियुक्त की तलाश जारी है।