खुद की बेचीं हुई कार को चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार
OLX पर पुनः बेचने की फ़िराक में पुलिस के जाल में फंसा
उदयपुर 11 जुलाई 2024। अपनी खुद की बेची हुई कार को चुराकर ओएलएक्स पर बेचने वाले आरोपी को आखिरकार दबोच ही लिया। हाथीपोल थाना पुलिस की इस कार्यवाही से आरोपी जयपुर निवासी चंद्रमोहन पिता नन्दकिशोर शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी ने सुरेश चौहान नाम के व्यक्ति की कार चोरी की थी जो सुरेश के दोस्त अशफाक के रेलवे कॉलोनी स्थित घर के बाहर खड़ी थी। सुरेश ने बताया कि कार को अशफाक को इसलिए दी थी कि उसके एमबी हॉस्पिटल के क्वार्टर के बाहर जगह नहीं है।
1 जुलाई को कार चोरी करने के लिए कार का प्रथम मालिक आरोपी चन्द्रमोहन 2 दिन पूर्व जयपुर से उदयपुर आया था। उससे सुबह 4 बजे कार की चाबी जो अपने पास पहले से थी वो लगाकर कार को ले भागा था। आरोपी ने बताया कि उसने आर्थिक तंगी के कारण ऐसा किया था। कार को ओएलएक्स पर बेचने की फिराक में था कि उससे पहले ही पुलिस ने जाल में फांस दिया।