अदवास गांव में ज्वेलरी की दुकान से चांदी चोरी करने वाला गिरफ्तार
आरोपी के कब्ज़े से माल बरामद
सलूंबर 20 मई 2025। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव के निर्देशन में जावर माइन्स थाना पुलिस ने अदवास गांव स्थित एक सोने-चांदी की दुकान से चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया है। आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मौज-मस्ती और शराब पार्टी के लिए इस वारदात को अंजाम दिया।
थाना जावर माइन्स में दर्ज प्रकरण संख्या 66/2025 धारा 331 (4), 305 (ए) भारतीय न्याय संहिता 2023 के अंतर्गत इस चोरी की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल और वृत सराडा के पुलिस उप अधीक्षक चांद मल सिंगारिया के निकट पर्यवेक्षण में थानाधिकारी पवन सिंह द्वारा टीम गठित कर जांच शुरू की गई।
प्रार्थी लवीश कुमार सोनी ने रिपोर्ट में बताया कि 14 मई की शाम दुकान बंद कर वह घर गया था। अगली सुबह दुकान पर पहुंचने पर दरवाजा टूटा हुआ मिला और अंदर से करीब 1 किलो 250 ग्राम चांदी के जेवरात चोरी पाए गए।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए संदिग्धों की तलाश शुरू की। इस दौरान ग्राम डापाल, चोखवाड़ा निवासी नरेश पुत्र गौतम सैन (उम्र 23 वर्ष) को डिटेन कर पूछताछ की गई। आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर चोरी गया माल बरामद किया गया। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। शेष आरोपियों की तलाश जारी है।
आरोपी और उसके साथी मौज-मस्ती और शराब पार्टी के लिए योजनाबद्ध तरीके से चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। पैसे खत्म होने पर आरोपी अपने दोस्तों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देता था।