×

कर्जा चुकाने के लिए अपनी ही बुआ के घर को  बनाया निशाना,आरोपी गिरफ्तार 

 

उदयपुर,27.04.24 - कर्ज उतारने के लिए अपनी ही बुआ के घर से लाखों रूपये के जेवरात चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से चोरी किए गए जेवरात बरामद किए।  

थानाधिकारी हिरणमगरी दर्शन सिंह राठोड और उनकी टीम ने आरोपी विजेन्द्र कुमार सुथार निवासी गॉव दरोली,डबोक को गिन पुलिस रफ्तार कर उसके कब्जे से अपनी ही बुआ नोजी बाई पत्नी स्व. रामबक्श के घर से चुराये गये 03 तोला सोने व 46 तोला चांदी के जेवर बरामद किये । आरोपी ने पुछताछ में बताया की उसने  इन जेवरात को अपना कर्जा चुकाने  के लिए चोरी किया था ।अपना अपराध स्वीकार करने पर उसके खलाफ IPC की धारा 380 में थाना हिरणमगरी पर दर्ज किया गया और उस से इस मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है 
हैं ।