दुकान से 88,000 रुपये की चोरी, आरोपी गिरफ्तार
आरोपी के खिलाफ 30 से अधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं
उदयपुर 28 अक्टूबर 2024। शहर के सुरजपोल थाना क्षेत्र में एक दुकान से 88,000 रुपये की चोरी के मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।
प्रार्थी 60 वर्षीय राजकुमार अग्रवाल ने रिपोर्ट दी कि वह अपनी दुकान खुली छोड़कर बाथरूम गए थे। इसी दौरान किसी अज्ञात बदमाश ने उनकी दुकान की अलमारी से बेग में रखे 88,000 रुपये चुरा लिए। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने प्रकरण संख्या 412/2024 धारा 305 (1), 331 (3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
एसपी उदयपुर योगेश गोयल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा और वृताधिकारी छागन पुरोहित के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे लगभग 150 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की और तकनीकी साक्ष्य जुटाए।
इसके बाद, मुखबिर सूचना के आधार पर मुख्य संदिग्ध की पहचान फिरोज खान उर्फ सोनी के रूप में हुई, जो 40 वर्षीय ऑटो चालक है। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ के दौरान चोरी की गई राशि बरामद की।
पुलिस ने बताया कि फिरोज खान के खिलाफ लूट, चोरी, नकबजनी और आर्म्स एक्ट के तहत 30 से अधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं। फिलहाल उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस ने इस मामले की गहन जांच जारी रखी है।