{"vars":{"id": "74416:2859"}}

वर्कशॉप में चोरी करने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार 

पंद्रह से अधिक वारदातों को दे चुका है अंजाम

 

उदयपुर 25 जुलाई 2025। ज़िले के गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए वर्कशॉप में चोरी के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले दस महीने से फरार था और उसके खिलाफ स्थाई वारंट भी जारी था।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान कालू उर्फ काला पिता भैरू कालबेलिया (उम्र 23 वर्ष) निवासी इंद्रा कॉलोनी थाना गोवर्धन विलास उदयपुर के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने उदयपुर, पाली और सिरोही जिलों में कुल पंद्रह से अधिक नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल द्वारा चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा के सुपरविजन और वृत्ताधिकारी सूर्यवीर सिंह राठौड़ के निर्देशन में थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह सफलता हासिल की।

उक्त चोरी के मामले में पहले ही तीन आरोपी भंवर उर्फ भोमिया, अंकित उर्फ कालू उर्फ दिता और रोशन कालबेलिया को गिरफ्तार किया जा चुका है। मुख्य आरोपी कालू उर्फ काला तब से फरार था।

घटना की जानकारी

दिनांक 11 सितंबर 2024 को मोहल्ला गमेरबाग, देवाली निवासी मोहनलाल लौहार ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी लव-कुश मोटर गैराज में रात के समय चोरी हुई है। सुबह जब उन्होंने गैराज खोला तो देखा कि सामान बिखरा पड़ा है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने गैराज में घुसकर 12 गाड़ियों की बैटरियां, 15 एलॉय व्हील, डेंटिंग टूल्स, पुराने पार्ट्स, सीसीटीवी डीवीआर, राउटर, अलमारी में रखा म्यूजिक सिस्टम सहित लगभग 3 लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया था।

इस मामले में प्रकरण संख्या 362/2024 भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(4) और 305(ए) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस अब पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी हुई है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश जारी है।