Minister बाबूलाल खराड़ी को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार
राजनीति विचार धाराओं से प्रभावित होकर इस तरह का कदम उठाया था
May 6, 2024, 11:10 IST
उदयपुर 6 मई 2024 । ज़िले की कोटड़ा थाना पुलिस ने केबिनेट मंत्री बाबू लाल ख़राडी को जान से मारने की धमकी देने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक छात्र को गिरफ़्तार किया है।
आरोपी छात्र खेरवाड़ा कॉलेज का विज्ञान में फ़र्स्ट ईयर का छात्र है। आरोपी छात्र उदयपुर में केटरिंग का काम भी करता है। पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले केबिनेट मंत्री बाबू लाल खराड़ी को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली थी।
पुलिस ने साइबर एक्सपर्ट की मदद से मामले का खुलासा करते हुए 21 वर्षीय जितेंद्र पुत्र हाजा अहारी गाँव बंजारिया थाना खेरवाड़ा को डीटेन किया। आरोपी ने बताया कि राजनीति विचार धाराओं से प्रभावित होकर इस तरह का कदम उठाया था। आरोपी के मोबाइल में जिस इंस्टाग्राम आईडी से मेसेज भेजा था वो इंस्टॉल पाई गई।