नंगी तलवार लेकर राहगीरों को डराने धमकाने वाला गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक श्री भूवन भूषण यादव के निर्देशन में चलाए जा रहे लोकल एण्ड स्पेशल एक्ट के अभियान के तहत अनंत कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, चेतना भाटी पु.उ.अ. पश्चिम, योगेन्द्र व्यास थानाधिकारी थाना सुखेर के निर्देशन में विशेष कार्यवाही का अभियान दिनांक 26, 27 अगस्त 2023 को चलाया गया है।
अभियान के तहत योगेन्द्र व्यास के निर्देशन में हरीश चन्द्र सनाढ्य सउनि, सुरेन्द्र सिंह कानि, रोहित कानि ने छोटा बेदला भंवर वाटिका के पास से आरोपी प्रितम नागदा पुत्र लक्ष्मीलाल नागदा उम्र 34 वर्ष निवासी छोटा बेदला थाना सुखेर को दिनांक 27 अगस्त 2023 को छोटा बेदला से लखावली मैन रोड पर नंगी तलवार लेकर राहगीरों को डरा धमका परेशान करने पर मुखबीर की सूचना पर निमयानुसार आर्म्स एक्ट की धारा 4 / 25 के तहत गिरफ्तार कर आरोपी प्रितम नागदा के कब्जे से नंगी धारदार तलवार जब्त कर प्र.स. 617 / 2023 धारा 4 / 25 आर्म्स एक्ट में थाना सुखेर पर हरीश चन्द्र सउनि द्वारा पंजीबद्ध करवाया गया।
टीम :- योगेन्द्र व्यास थानाधिकारी हरीश चन्द्र सनाढ्य सउनि,सुरेन्द्र सिंह कानि. रोहित कानि.