शक्ति नगर में पिस्तौल फेंकने वाला गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी को सोमवार के न्यायालय में पेश कर दो दिन के पीसी रिमांड पर लिया
उदयपुर 6 मई 2024। शहर में शुक्रवार देर शाम शक्ति नगर में एक युवक वारदात करने की फिराक में घूम रहा था तभी उधर से पुलिस की गाड़ी निकली तो बदमाश अपने पास पिस्टल को वहीं पर फेंक दिया और फरार हो गया।
शनिवार सुबह क्षेत्र वासियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर भूपालपुरा थाना के देवीलाल मौके पर पहुंचे और रोड पर पड़ी पिस्टल को अपने कब्जे में ली इसके बाद पुलिस ने मामले में अनुसंधान करते हुए मोहम्मद आदिल उर्फ लाल पिता शाहिद खान निवासी शांति नगर हिरण मंगरी हाल मुकाम लज्जत रेस्टोरेंट के सामने खांजी पीर पुलिसथाना सूरज पोल होना सामने आया।
रविवार को दोपहर में पुलिस को सूचना मिली कि महसतिया गंगू कुंड में आदिल के होने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस ने आदिल को गिरफ्तार किया। पूछताछ में युवक ने पिस्तौल शक्ति नगर में रोड पर फेंकना स्वीकार किया।
पुलिस ने अग्रिम अनुसंधान करते हुए सोमवार को न्यायालय में पेश किया जहां से 2 दिन का पीसी रिमांड प्राप्त किया।