पत्नी की हत्या का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार
फतहनगर थाना पुलिस की कार्रवाई
उदयपुर 12 सितंबर 2024। ज़िले की फतहनगर थाना पुलिस ने अपनी पत्नी को पीट-पीट कर हत्या करने वाले आरोपी पति को घटना के 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बाबूलाल उर्फ़ त्रिलोक पिता डालू निवासी खेड़ी मगरी कुंचोली थाना फतहनगर के रूप में की गई है।
दरअसल फतहनगर थाना पुलिस को कुंचोली क्षेत्र में एक महिला की लाश मिलने की सूचना मिली थी। सूचना पर फतहनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची जहाँ मृतका के भाई ने पुलिस को सूचना दी की उसकी बहन वरदी बाई पत्नी बाबूलाल उर्फ़ त्रिलोक आए दिन मारपीट करता रहता है। घटना के दिन भी बाबूलाल उर्फ़ त्रिलोक ने वरदी बाई को पीट पीट कर मार डाला।
मृतका के भाई की रिपोर्ट पर फतहनगर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तकनिकी सूचना के आधार पर अभियुक्त बाबूलाल उर्फ़ त्रिलोक को डिटेन कर बाद पूछताछ गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त से घटना में प्रयुक्त लट्ठ भी बरामद किया गया है। वहीँ घटना के बारे में अभियुक्त से गहनता से पूछताछ जारी है।