पत्नी की हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार
जंगल में कुल्हाड़ी से की थी वारदात
उदयपुर, 14 जून 2025 । जिले के ओगणा थाना क्षेत्र में पत्नी की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका के पिता की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
पुलिस के अनुसार, गोगुन्दा थाना क्षेत्र के पाटिया निवासी भेरूलाल ने 12 जून को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी पुत्री रेखा का विवाह लगभग आठ-नौ वर्ष पूर्व काडा गांव निवासी प्रकाश पुत्र अण्दा से नाता पद्धति से हुआ था। रिपोर्ट के अनुसार, 11 जून को सुबह प्रकाश रेखा को बहला-फुसलाकर जंगल में ले गया, जहां उसने कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने धारा 103 (1) बीएनएस के तहत प्रकरण संख्या 88/25 दर्ज कर जांच शुरू की।
ज़िला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाड़ा अंजना सुखवाल व डिप्टी एसपी झाड़ोल नेत्रपाल सिंह के सुपरविजन में ओगणा थानाधिकारी रामावतार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी और आसूचना सहयोग से आरोपी प्रकाश को काडा के जंगलों से डिटेन कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने पत्नी रेखा की हत्या करना स्वीकार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से पीसी रिमांड प्राप्त कर आगे की जांच जारी है।